Top News

अमेज़न पर मिल सकती है आईफोन 11 पर छूट

ऐमेजॉन इंडिया द्वारा जारी किए गए एक टीजर पोस्टर में ये कंफर्म किया गया है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान iPhone 11 की कीमत 50,000 रुपये के अंदर होगी.

फिलहाल इस बैनर में iPhone 11 की निश्चित कीमत क्या होगी, ये नहीं बताया गया है. हालांकि, जारी बैनर में प्राइस टैग 4,999 रुपये लिखा गया है. इससे ये जरूर साफ है कि सेल के दौरान फोन के 64GB वेरिएंट पर काफी बड़ी छूट मिलेगी. 

फिलहाल ऐमेजॉन पर iPhone 11 की शुरुआती कीमत 66,300 रुपये है. ऐसे में जो ग्राहक iPhone 11 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं वे थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. साथ ही ये भी संभव है कि सेल के दौरान बैंक ऑफर्स भी इस पर दिए जाएं.

 

कोई टिप्पणी नहीं