Top News

मुंबई - फोर्ब्‍स ल‍िस्‍ट में लगातार 13वें साल मुकेश अंबानी शीर्ष पर

मुंबई - कोरोना काल में देश की आर्थिक स्थिति भले ही डंवाडोल हो लेकिन अरबपतियों की संपत्ति पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. अमेरिका की मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक देश के टॉप 4 अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. फोर्ब्‍स की ताजा लिस्‍ट में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर टॉप पर बने हुए हैं. उनकी संपत्ति 88.7 अरब डॉलर है. यह लगातार 13वां साल है जब मुकेश अंबानी शीर्ष पर बरकरार हैं.  

मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं. इनकी संपत्ति 25.2 अरब डॉलर है. तीसरे नंबर में आईटी कंपनी एचसीएल के शिव नाडार का नाम शामिल है. इनकी संपत्ति 20.4 अरब डॉलर है. चौथे नंबर पर डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी हैं. दमानी की संपत्ति 15.4 अरब डॉलर है. पांचवें नंबर में हिंदुजा ब्रदर्स का नाम शामिल है. इनकी संपत्ति 12.8 अरब डॉलर है.

कोई टिप्पणी नहीं