Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस ,दलित नेताओं ने खोला मोर्चा

मध्यप्रदेश/भिण्ड- ( हसरत अली ) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से जहां भाजपा प्रत्यासी ओपीएस भदौरिया के आरोपों का जबाब देने,कांग्रेस दलित नेताओं ने खोला मोर्चा।

मेहगांव विधानसभा बसपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर प्रचार वाहन के पोस्टर फाड़ने पर बसपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं पर लगाया गुंडागर्दी के आरोप। 

मारपीट के बाद जब मामला दर्ज कराने कार्यकर्ता थाने पहुचे तो भाजपा मंत्री ओपीएस भदौरिया ने अटेर निवासी कल्याण जाटव के साथ हुई मारपीट का पुराना वीडियो वायरल कर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे पर भी आरोप लगाये । 

उन्होंने कल्याण जाटव की सरे राह मारपीट में आरोप लगाते हुए हेमंत को दलित विरोधी बता डाला।  इसी बात से नाराज कांग्रेस दलित नेताओ ने मेहगांव राठौर पैलेस में प्रेस वार्ता कर भाजपा और उनके नेताओ पर षड्यंत्र पूर्वक भ्रामक वीडियो डालने के गंभीर आरोप लगाए और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया एवं राज्यमन्त्री ओपीएस भदौरिया को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की। 

मंत्री ओपीएस भदौरिया के मीडिया ग्रुप के माध्यम से कल्याण जाटव की मारपीट का वीडियो वायरल किया गया था, जिसमे मेहगांव के कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को आरोपी बताया गया था। वहीँ इनके विरोध में कांग्रेस ने भी एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये पत्रकारों के सामने दिखाया। 

कॉंग्रेस ने वीडियो के माध्यम से स्पष्ट करना चाहा है कि अटेर विधायक व सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व विधायक हेमंत कटारे की छवि खराब करने के लिए कल्याण जाटव से अपील की थी।

प्रेसवार्ता में पूर्व लोकसभा प्रत्यासी देवासीस जरारिया ने कहा कि जिन लोगों ने कल्याण जाटव के साथ मारपीट की थी उक्त घटना के बाद आरोपी हेमंत कटारे के खिलाफ 2018 में चुनाव लड़ चुके हैं, हेमंत कटारे को हार का भी सामना करना पड़ा था। 

दलित नेताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा के मंत्रि भदोरिया के द्वारा षडयंत्र पूर्वक भ्रामक वीडियो डालकर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे की छवि खराब करना चाहते हैं । जबकि भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ चुका है ।  ये लोग बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार योगेश नरवरिया के प्रचार वाहन के पोस्टर फाड़ते हैं। उनके समर्थकों की पिटाई करते हैं। इससे स्पष्ट है कि भाजपा और उनके नेता दलित एवं पिछड़ा वर्ग के विरोधी हैं उनकी मानसिकता से स्पष्ट है। 

अपनी हार से बौखला कर कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगा रहे हैं। जबकि 8 महीने से भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग एवं दलितों पर अत्याचार हुआ है। वहीँ कमलनाथ सरकार ने तो पिछड़ावर्ग को 27 % आरक्षण दिया। और दलितों के लिए कई योजनाएं संचालित की गई। प्रेसवार्ता में कांग्रेस के भिण्ड-दतिया लोकसभा के प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया, चुनाव समन्वयक अनीता चौधरी,बाबूराम जमौर,रामा पार्षद, डॉ.ब्रजेश मौर्य शामिल रहे।


न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिए, 

मध्यप्रदेश के भिण्ड से, हसरत अली की रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं