मुंबई - पिछले एक महीने में हुई रिलायंस के शेयर में भारी गिरावट
मुंबई - ग्लोबल संकेतों के कारण गुरुवार को बाजार में भारी बिकवाली रही. कारोबार के दौरान रिलायंस के शेयर 2000 के नीच भी पहुंचा. हालांकि क्लोजिंग 2000 रुपये के ऊपर हुई. जुलाई के बाद पहली बार पहली बार शेयर 2000 रुपये के नीचे पहुंचा था.
बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 22 जुलाई को पहली बार 2000 रुपये के स्तर को पार किया था. हालांकि, कंपनी के शेयर ने जनवरी से अबतक निवेशकों को 33 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
कोरोना संकट के बीच लगातार RIL में विदेशी निवेश से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी. 16 सितंबर को RIL के शेयर ने 2,368.80 स्तर को छुआ था. जो अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी 15.40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था.
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जो 15 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली भारत की एकमात्र कंपनी भी है. हालाँकि पिछले महीने से शेयर में दबाव देखने को मिल रहा है. कई निवेशक इसे इन्वेस्टमेंट का एक मौका भी बनता हुआ देख रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं