होशंगाबाद - सादगी और कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मनेगी ईद-मिलाद-उन-नबी
होशंगाबाद - शेख़ जावेद - Eid Milad-un-Nabi 2020: इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ये त्योहार तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. ईद-ए-मिलाद इस बार 29 अक्टूबर की शाम से लेकर 30 अक्टूबर की शाम तक रहेगा.
इस्लामी चंद्र कैलेंडर के मुताबिक, भारत में 19 अक्टूबर से रबी-उल-अव्वल का महीना शुरू हो चुका है. भारत समेत पाकिस्तान और बांग्लादेश में 30 अक्टूबर को ईद मिलाद उन नबी की दावत होगी. पैगंबर मोहम्मद साहब की याद में इस दिन समुदाय के लोग जुलूस निकालते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के चलते ऐसा होना मुश्किल है.
जानकारी के अनुसार मुस्लिम धर्म गुरुओं ने सभी को सादगी और कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की है.
कोई टिप्पणी नहीं