Top News

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा - शराबी मां बेटे से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन


नरसिंहपुर- ( आदित्य  नायक ) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है, तेंदूखेड़ा से जहां, शराबी माँ बेटे से परेशान ग्रामीणों ने थाने में सौंपा ज्ञापन । ग्रामीणों ने कहा कि

नही हुई कार्यवाही तो होगा आंदोलन ।


एक ओर जहा महिलाओ की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाये जा रहे है । जिस से महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जा सके । लेकिन क्या हो जब महिला ही उन कानून का दुरुपयोग करने लगे । 


मामला नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम डोभी का है जहा एक शराबी महिला एबं उस के पुत्र के आतंक से पूरा गांव दहशत में है । जहा महिला द्वारा किसी की भी रिपोर्ट करके थाने पहुचाना आम बात है । बही ग्रामीणों का कहना है कि महिला की एक शिकायत पर पुलिस लोगों को उठा कर थाने ले आती है ।

जबकि उस महिला द्वारा अनके लोगो पर झूठे आरोप लगाकर शिकायत थाने में दर्ज कराई जाती है लेकिन आज तक कोई निष्पक्ष जांच न हो पाना पुलिस को संदिध के घेरे में डाल रही है ।

जिस की शिकायत उन्होंने एस पी कार्यालय में भी की है यदि ऐसी महिला पर उचित कारबाही नही की तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जायेगा । 

 ग्रामीणो का कहना  है कि महिलाओं के लिए सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कानून बने जिससे महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो सके लेकिन ऐसी महिलाओं पर भी कार्यवाही की जाए जिसके द्वारा अनेक व्यक्तियों पर झूठी शिकायत दर्ज कराकर लोगो को प्रताड़ित कर कानून का दुरुपयोग किया जाता हो ।


न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिए, तेंदूखेड़ा से आदित्य नायक की रिपोर्ट

 

कोई टिप्पणी नहीं