मध्यप्रदेश/भिण्ड - ऊमरी विधुत सब स्टेशन छोड़ा ऑपरेटर के भरोसे, अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर
मध्यप्रदेश/भिंड - ( हसरत अली ) - जिले के ऊमरी सब स्टेशन इन दिनों मीटर रीडर एक कर्मचारी के भरोसे चल रहा है। कर्मचारी का कहना है। मैं विधुत पावर हाउस ऑपरेट के बारे में अनट्रेंड हूँ। मुझे अधिकारियों ने तैनात किया है। कोई भी घटना होगी तो अधिकारी जाने। मैं तो ड्यूटी कर रहा हूं।
रात को 10 बजे न्यूज़ टुडेज 24 की टीम वहां पहुंची तो मीटर रीडर कोक सिंह कुशवाह विद्युत सबस्टेशन को ऑपरेट करता हुआ मिला। उसने बताया अधिकारियों के मौखिक आदेश के बाद मैं यहां काम कर रहा हूं। मूलता मेरा पद मीटर रीडर का है। लेकिन अधिकारी मुझ से विद्युत ऑपरेटर का भी काम ले रही है। उसका कहना था जब तक कोई विधुत ऑपरेटर नही है तब तक मुझे यही काम करना है। यह हमारे अधिकारियों का आदेश है।
इस सवाल पर क्या तुम्हें विद्युत ऑपरेटर की ट्रेनिंग मिली है। उसने कहा मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। अगर कोई बात पड़ती है तो हमारे अधिकार बात कर लेते है।
कई बार अवगत करा चुके हूँ।
विद्युत सब स्टेशन पर तैनात। मीटर ऑपरेटर कोक सिंह कुशवाह ने बताया। मुझे विद्युत ऑपरेटर की ट्रेनिंग प्राप्त नहीं है। इस बारे में मैं वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुका हूं। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने हमारी ड्यूटी लगा देते है। क्या कोई विद्युत ट्रेनिंग सुधा कर्मचारी नहीं है? इस सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया उसने।
अगर कोई बड़ा हादसा हॉट है तो अधिकारी बात करेंगे
मीटर रीडर कर्मचारी ने कहा है कि कोई बात पड़ेगी तो अधिकारी वात करेगें। उसने यह भी बताया यहां दो कर्मचारी रहते थे, उनका ट्रांसफर हो गया है। इसलिए हमें जेईई एमआर सिद्दीकी ने ऊमरी स्टेशन का भार दिया है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल लोगो के दिमाग में है। कि इत्तेफाकन कोई बड़ा हादसा हो जाए है। तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? क्योंकि बिजली विभाग में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं। जिसमे छोटे कर्मचारियों पर गाज गिरी है।
कथन -
यह मैंने वैकल्पिक व्यवस्था की है। वह लड़का पढ़ा लिखा है। आई टी आई पास है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र लिखे हैं। ऑपरेटर की मांग की है
एम.आर. सिद्दीकी जेईई, सब स्टेशन उमरी
कोई टिप्पणी नहीं