मध्यप्रदेश/भिण्ड - आपसी कहासुनी में चली गोली, एक मृत दो घायल
मध्ययप्रदे/भिण्ड - ( हसरत अली ) - ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से जहां रविवार शनिवार की दरमियानी रात, वार्ड क्रमांक 4 में आपसी कहासुनी में हुए विवाद को लेकर हुई फायरिंग में एक ब्यक्ति की मौत हो गई,जबकि 2 लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को ज़िला चिकित्सालय भिजवाया। जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। तभी परिजनों ने डेड हाउस पर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का कहना है कि पहले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, मुख्यमंत्री आएं और एक करोड़ का मुआवजा दें।
परिवार के एक सदस्य को नौकरी और बंदूक लाइसेंस भी किया जाए। इस पर अधिकारी देर शाम तक परिजनों को समझाने में लगे रहे।
सिटी कोतवाली प्रभारी उदय भान सिंह यादव ने बताया। रात 11:00 कुंभरहुआ रोड, वार्ड क्रमांक 4 भीम नगर में रहने वाले धर्मेंद्र जाटव के घर आधा दर्जन लोग आए। जिन्होंने धर्मेंद्र को जगा कर पीने के लिए पानी मांगा। धर्मेंद्र ने इतनी रात को पानी देने से मना कर दिया ।
इसी बात से छिड़क कर आरोपी दीपू भदोरिया, साकेत भदौरिया,सतीष भदौरिया, रविन्द्र शर्मा विजय सिंह ने कट्टे व पिस्टल से फायर कर दिया जो धर्मेन्द्र व सौरभ आदिवासी को लगी जिसमे धर्मेंद्र की मौके पर ही मोत हो गयी जबकि सौरव आदिवासी को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है ।
गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। तभी आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मेंद्र को उठाकर हॉस्पिटल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है ।
माहौल में तनावपूर्ण स्थिति उस वक्त पैदा हो गई जब डेड हाउस पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कुछ नेतागण पहुंच गए। नारेवाजी करते हुए मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए, एक सदस्य को नौकरी एवम बंदूक लाइसेंस की मांग करने लगे।
तनावपूर्ण स्थिति को देखकर उससे निपटने के लिए एडीएम अनिल चांदिल, एसडीएम आर एस सिकरवार, डीएसपी मोतीलाल, थाना प्रभारी उदय भान सिंह के अलावा तहसीलदार अशोका गाबड़िया मौके पर पहुचे, लोगों को समझाया तब मामला शांत हुआ।
न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिए,
मध्यप्रदेश के भिण्ड से, हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं