Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - कॉंग्रेस के पास झूठ के अलावा कुछ नही - संजीव नायक


मध्यप्रदेश/भिण्ड - ( हसरत अली ) -  कांग्रेस नेता जे पी धनोपिया द्वारा मेहगाँव के भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के खिलाफ दो साल पुराने एडिटेड संदिग्ध वायरल वीडियो के आधार पर उसे अभी का बता कर राज्य चुनाव आयोग को शिकायत की है।

 इस पर भाजपा प्रत्याशी ओ पी एस भदौरिया ने अपने भाजपा नेता  वकील संजीव नायक एडवोकेट के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड के माध्यम से राज्य चुनाव आयोग को इस झूठी शिकायत के सम्बन्ध में जे पी धनोपिया के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।

एडवोकेट संजीव नायक ने जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पत्रकारों को चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नही रह गया है। उनके दुआरा झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह किये जाने का अनुचित प्रयास किया जा रहा है, जहां हमारे पास विधानसभा के विकास का एक रोडमैप है। वहीं कांग्रेस के पास अनर्गल आरोप लगाने के अलावा कुछ भी नही है।

   

कोई टिप्पणी नहीं