होशंगाबाद - एसडीएम ने किया घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक निर्देश
होशंगाबाद 31 अक्टूबर 2020/शनिवार- ( शेख जावेद )- पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत एसडीएम होशंगाबाद सुश्री भारती मेरावी ने हर्बल पार्क घाट , पोस्ट ऑफिस घाट आदि घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री एस के चौहान सीएमओ सुश्री माधुरी शर्मा उपस्थित रहीं।
एसडीएम ने सभी प्रमुख घाटों पर सुरक्षा हेतु होमगार्ड बलों की तैनाती करने के निर्देश डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को दिए । उन्होंने निर्देशित किया कि घाटों के प्रवेश वाले स्थान पर चेतावनी सूचक बोर्ड लगाया जाए ।उन्होंने घाटों की सीढ़ियों के पास फेंसिंग लगाने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि सभी घाटों पर नाव ,मोटर बोट, लाइफ जैकेट आदि रक्षा सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं