Top News

होशंगाबाद - जिले के इस गाँव में लगा इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शिविर, ग्रामीणों ने किया लेनदेन

 


होशंगाबाद/केसला - ( शेख जावेद )- 30 अक्टूबर 2020/ - जिले के आदिवासी विकास खंड केसला में के ग्राम कोटमी रैयत में  गुरुवार को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया । शिविर में ग्राम के 75 लोगों ने लगभग 12160 रुपए की राशि का लेनदेन किया। जिनमें से 12 लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए। शिविर में आदिम जाति क्षैत्रीय विकास परियोजना भोपाल, श्रीमती सुधा चंद्रावत, सहायक नियोजन अधिकारी श्री एस के पाराशर , विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मोर्य, आईपीपीबी प्रबन्धक श्री लक्ष्मी नारायण पाल, शाखा प्रबंधक श्री चंद्रकांत महाले  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

उल्लेखनीय है कि आदिवासी कार्य विभाग अंतर्गत संचालित  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना  के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के विस्तार हेतु जिले के विकासखंड केसला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशन में जिले के विकासखंड केसला के ग्रामों में शिविरों का आयोजन कर बैंकिंग सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

       सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग श्रीमती चंद्रकांता सिंह ने बताया कि 24 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित आईपीपीबी शिविर के माध्यम से अबतक  1509 हितग्राहियों द्वारा 1,89,640 रुपए राशि का लेनदेन किया है। उक्त योजना के प्रति हितग्राहियों द्वारा हर्ष एवं सहमति व्यक्त की गई है। उन्होंने बताया कि केसला में 10 नवंबर से पुनः शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं