मध्यप्रदेश/भिण्ड - पत्नी कमरे में सोती रही और पति ने दरवाजे पर देदी जान
मध्यप्रदेश/भिंड - ( हसरत अली ) - देहात थाना अंतर्गत 42 वर्षीय अधेड़ ने रूम के गेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि पत्नी उसी कमरे में सो रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।
मृतक के छोटे भाई सतीश शाक्य ने पुलिस को बताया। बीटीआई रोड, सुंदरपुरा निवासी, किशन बिहारी शाक्य पुत्र दीनदयाल शाक्य ने सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अपने घर के कमरे के दरवाजे पर साडी से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। और पत्नी घर के अंदर कमरे में सोती रही।
सुबह उठकर परिजनों ने देखा है और पुलिस को खबर की, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर। पीएम करवाया और डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी, और मामले को गभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं