Top News

होशंगाबाद - देवी प्रतिमाओं का सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच किया गया विसर्जन

 


होशंगाबाद 27 अक्टूबर 2020/- ( अजय सिंह राजपूत ) - जिले में  विजयादशमी पर्व एवं मां दुर्गा प्रतिमाओ के विसर्जन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई ।जिला मुख्यालय सहित जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम एवं मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। 

देवी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा विसर्जन कुंड एवं स्थान चिन्हित किए गए जहां पर पंडाल संचालकों द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा तथा निर्धारित संख्या में उपस्थित हो देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सभी विसर्जन कुण्डों एवं चिन्हित स्थानों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों , पुलिस बल तथा होमगार्ड बल द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गई। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा विजय दशमी पर्व पर  देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सभी एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए थे।

जिला मुख्यालय पर हर्बल पार्क घाट विसर्जन कुण्ड में सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच देवी  प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । प्रशासन द्वारा बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु क्रेन की व्यवस्था की गई जिसके माध्यम से कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। देवी  प्रतिमाओं के विसर्जन करने  आए नागरिकों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की ।



अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, एडिशनल एस पी श्री अवधेश प्रताप सिंह, तहसीलदार श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया, निधि चौकसे, सीएमओ माधुरी शर्मा, नायाब तहसीलदार ललित सोनी ने विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया तथा लगातार निगरानी रखी गई। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के एसडीएम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस , तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा थाना प्रभारी द्वारा मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के कार्य की  लगातार मानीटरिंग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं