Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - पौधारोपण कर कलाम को किया गया याद


मध्यप्रदेश/भिंड - ( हसरत अली ) -  मिसाईल मेन व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर समाजसेवियों ने उन्हें याद किया और पौधे लगाए। 

गुरुवार सुबह चतुर्वेदी नगर इलाके में शहीद जितेंद्र सिंह पार्क में भाजपा अल्पसंख्यक  मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली के नेतृत्व में एकत्रित हुए समाजसेवियों कलाम को याद किया एवं प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाकर उन्हें याद किया एवं पार्क में 15 पौधों का रोपण भी किया। 


इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रो.इकबाल अली,बादशाह खांन, जे.डी.खांन सहित कौशलेन्द्र सिंह, गंगा सिंह, उमाशंकर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं