Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, फाड़े बैनर पोस्टर


 न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है भिण्ड जिले से जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओ ने बसपा समथकों के साथ की मारपीट। गाड़ी के बैनर पोस्टर भी फाड़े। घटना पर कांगेस प्रत्यासी ने कहा ये बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है।


खबर के अनुसार मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसपा समर्थकों की देर शाम जम कर पिटाई कर दी। प्रचार गाड़ी पर लगे बेनर पोस्टर फाड़ डाले। नाराज बसपा कार्यकर्ता पहुचे थाने और धरना देकर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की मांग की। 

बता दें कि मेहगाव विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी योगेश नरवरिया चुनाव लड़ रहे हैं। उनके समर्थन में, नरवरिया समाज के लोग गाड़ी पर बैनर पोस्टर लगाकर, प्रचार प्रसार कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसपा कार्यकर्ताओं से मारपीट की और बैनर पोस्टर फाड़ दिए । 

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने इसे भाजपा की गुंडागर्दी और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का हताशा जनक व्यवहार है। यहाँ भाजपा की हार हो रही है। ये बौखलाहट भर कदम हैं। 



न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिए, भिण्ड जिले से हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं