मध्यप्रदेश/भिण्ड - भाजपा नेताओं का कांग्रेस में जाना जारी
मध्यप्रदेश/भिण्ड-( हसरत अली ) - विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरपंचों का कांग्रेस में आना जारी। कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में ग्राम पंचायत जिसकपुरा के सरपंच विश्वनाथ नरवरिया ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा लिया है। सोमवार को उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस प्रवक्ता देवेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कई भाजपा एवं अन्य दलों से नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की होड़ लगी हुई है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहने की संभावनाएं प्रबल है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सोमराज नरवरिया, प्रहलाद नरवरिया, गुड्डा नरवरिया, राहुल भदोरिया, सोवरन सिंह भदौरिया (विरागवा), होमसिंह नरवरिया आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सरपंच विश्वनाथ ने कहा कि उन्होंने हेमंत कटारे से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ , कांग्रेस में शामिल हुए है अब कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में जनता के बीच उतरकर कांग्रेस को उप चुनाव में विजयी बनाने की अपील करूंगा और समाज का समर्थन हेमंत को दिलाऊंगा
कोई टिप्पणी नहीं