Top News

बिहार विधानसभा चुनाव - आरोप प्रत्यारोप जारी, चिराग पासवान बोले, नितीश की विदाई तय है

 

बिहार विधानसभा चुनाव - बिहार के दरभंगा जिले में चिराग पासवान ने कहा कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है. बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनने जा रही है. 

दरभंगा के नेहरा गांव में जनसभा करने पहुंचे चिराग पासवान ने सबसे पहले अपने पिता स्व. रामविलास पासवान की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है. बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. सरकार बनते ही बिहार में हुए घोटालों की जांच कराई जायेगी. इस जांच में यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा.


10 नवंबर को नीतीश की विदाई तय -

नीतीश कुमार पर जातिवाद की राजनीति का आरोप लगाते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में जातिवाद की जंग नीतीश कुमार ने शुरू कराई. आपस में लड़ाने का काम किया गया. बिहार के लोग दूसरे प्रदशों में जाकर काम करते हैं, वहां पर नाम कमाते हैं. दूसरे प्रदेशों में अच्छी स्वास्थ्य सेवायें हैं, रोजगार के अवसर हैं, नई फैक्ट्री लग सकती हैं, फिर बिहार में ये सब क्यों नहीं हो सकता है. 73 साल बाद भी बिहार पिछड़ा हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं