Top News

बिहार विधानसभा चुनाव - पहले चरण का मतदान संपन्न, लगभग ५३ फीसदी हुआ मतदान

 

बिहार -  पहले चरण के तहत आज कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. कुछ जगह शुरुआत में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई. लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हुआ. राजधानी पटना में 52.52 फीसदी वोटिंग हुई. 

बिहार में वोटिंग पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार स्थिति एकदम अलग है. हम सुरक्षित चुनाव कराना चाहते हैं. बिहार के लोगों ने सभी निर्देशों का पालन किया और वोटिंग की. 


कोरोना संकट काल में मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और राहुल गाँधी ने लोगों से सावधानी बरतते हुए मतदान करने की अपील की. 


पहले चरण के मतदान के बड़े अपडेट्स:-

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में अब तक 53 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हो चुका है. 

बिहार में हो रही वोटिंग पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हुआ है. 2015 में 54 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. उन्होंने कहा कि इस बार स्थिति एकदम अलग है. हम सुरक्षित चुनाव कराना चाहते हैं. बिहार के लोगों ने सभी निर्देशों का पालन किया और वोटिंग की. 

कोई टिप्पणी नहीं