भोपाल - उपचुनाओं में जुबानी जंग हुई तेज़, कमलनाथ पर भड़के सिंधिया
भोपाल - ( सत्येन्द्र पांडे ) - प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियों के नेताओं में जुबानी जंग भी चल रही है. दोनों ही ओर से वार-पलटवार जारी है. बयानों का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कुत्ता कहने का आरोप लगाया.
कमलनाथ को जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हां, मैं कुत्ता हूँ , जो हमेशा अपने मालिकों के लिए वफादार रहता है. बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा में पूछा कि कमलनाथ जी यहां आते हैं, अशोक नगर में आए हैं, जनता जवाब देती है नहीं आए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि और वो कहते हैं कि मैं कुत्ता हूं. कमलनाथ जी सुन लीजिए. मैं कुत्ता हूं. क्योंकि मेरी मालिक मेरी जनता है. मैं कुत्ता हूं, क्योंकि कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है.
कोई टिप्पणी नहीं