होशंगाबाद/08 ,अक्टूबर,2020/-(अजयसिंह राजपूत )- राष्ट्रव्यापी पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले
में गौवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं का टीकाकरण कार्य 1
अगस्त से युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं
डॉ.जितेन्द्र कुल्हारे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खुरपका - मुंहपका रोग
पशुओं का एक संक्रामक रोग है जोकि वायरस के द्वारा फैलता है जिसमें पशुओं के मुंह
एवं खुरों में छाले हो जाते है जिससे पशु के अक्षम एवं अनुत्पादक होने की संभावना
होती है यह एक राष्ट्रव्यापी समस्या है। पशुओं में खुरपका - मुंहपका रोग के
उन्मूलन के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के
अंतर्गत बृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान 1 अगस्त से चलाया जा रहा
है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा टीकाकरण अभियान की सतत् मॉनीटरिंग की जा रही
है। अभियान अंतर्गत पशुओं का टीकाकरण कर पहचान के लिए 12 अंको का टैग भी लगाया जा रहा है। जिले को अभियान
अंतर्गत 3 लाख 98 हजार 500 टीकाकरण का लक्ष्य
प्राप्त हुआ था जिसके विरूद्ध अभी तक 3 लाख 73 हजार 548 पशुओं का टीकाकरण किया
जा चुका है। शेष पशुओं का टीकाकरण कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर
लिया जाएगा।
होशंगाबाद - जिले में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है पशुओं का टीकाकरण कार्य
Reviewed by NewsTodays24
on
अक्तूबर 08, 2020
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं