मध्यप्रदेश/भिण्ड - समाजवादी पार्टी से मेहगांव प्रत्याशी ने कांग्रेस को दिया समर्थन, भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश/भिण्ड- ( हसरत अली )- मेहगावँ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी एव गुर्जर समाज के प्रभावशाली नेता भानु प्रताप सिंह गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त कटारे को समर्थन दे दिया है। एवं भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने भिण्ड में भूता कोठी पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि जब से मैंने कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को समर्थन दिया है, तब से भाजपा नेताओं के द्वारा मुझे 15 लाख रूपये का प्रलोभन दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने मेहगांव क्षेत्र के जनता की आवाज सुनकर कांग्रेस के पक्ष में समर्थन दिया है। तबसे मुझे धमकियाँ दी जा रही हैं। मुझसे कहा जा रहा है कि या तो मुझे समर्थन दो अन्यथा आपको हानि पहुंचाई जा सकती है। अगर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो भाजपा के नेता एवं भाजपा प्रत्याशी के समर्थक जिम्मेदार होंगे। मैंने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक से लिखित में सुरक्षा गार्ड की मांग की है लेकिन अभी तक मुझे सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं कराया गया है इस सम्बंध में जल्द ही हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।
यहाँ बताना चाहेंगे कि समाजवादी प्रत्याशी भानु सिंह को कांग्रेस जिला मंत्री विवेक पचौरी के सहयोग से शामिल कराया है, प्रेसवार्ता के दौरान कुंवर सिद्धार्थ सिंह राजावत प्रदेश प्रवक्ता/मेहगांव मीडिया प्रभारी, जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, नगर अध्यक्ष संजय भूता, जिला मंत्री विवेक पचौरी और धारा सिंह गुर्जर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं