Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीण करेंगे उपचुनाव का बहिष्कार


मध्यप्रदेश/भिण्ड - ( हसरत अली ) - खबर आ रही है मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से जहां 

कई बार गुहार लगाने के बाद भी 70 साल में नहीं बनाई रोड, अब गुस्साए ग्रामीण करेंगे उपचुनाव का बहिष्कार। पहले रोड फिर वोट। विधानसभा क्षेत्र का मजरा ग्राम पंडा पुरा। जहाँ सभी जाति के लोग निवास करते हैं। जहां आज भी प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई है। 

बरसात के समय रास्ते 3 फीट गड्ढे दलदल में बदल जाते है । कई बार बीमार लोग अस्पताल जाते वक्त तोड़ चुके हैं दम।


डिजिटल इंडिया की बात करने वाले नेताओं ने भले ही बड़े बड़े शिलालेख लगा कर कऱोडों रुपये की लागत से विधानसभा क्षत्रों में रोडो का निर्माण दिखा कर शिलान्यास कर दिया हो, लेकिन तब ये वादे सब खोखले साबित हो जाते है जब आजादी के सात दशक बाद भी रोड, बिजली, पानी से वंचित है लोग ।

इस गांव को बसे हुए लगभग 60 साल से ऊपर हो गए हैं। यहां सभी जाति के लोग निवास करते हैं जिसमें ठाकुर, ब्राह्मण, बघेल, मुस्लिम, नेट। यह सब किसान होकर मूलत: खेती पर आधारित है। 

डेढ़ सैकड़ा के आबादी वाले इस गावँ के बुजुर्ग कहते हैं कि 70 साल हो गए हैं ग्रामीणों को गुहार लगाते। 

3 किलोमीटर की रोड का निर्माण करा दो। हम लोग बहुत परेशान होते हैं। वर्षात के समय बहन बिटिया को डिलीवरी होती है यहां से हॉस्पिटल तक पहुंच पाना मुश्किल होता है। 

कई बार तो पहुंचते-पहुंचते ही दम तोड़ दिया है पीड़ित लोगों ने। लेकिन नेता चुनाव के समय पर ही आते हैं। फिर कोई मुड़कर नहीं देखता।

अबकी बार उपचुनाव में यहां के लोगों ने कठोर निर्णय लिया है कि वोट तभी डालेंगे कि हमारे गांव में प्राथमिक सुविधाएं जैसे रोड, बिजली, पानी , शौचालय आदि की व्यवस्था दी जाएं। वरना हम सब लोग वोट नहीं डालेंगे।



news todays 24  के लिए, 

भिण्ड से, हसरत अली की रिपोर्ट

 

कोई टिप्पणी नहीं