आईपीएल अपडेट - मुंबई ने दिल्ली को दी मात, दिल्ली लगातार चौथी बार हारा
आईपीएल अपडेट - 13वें सीजन के 51वें मैच में शनिवार को दुबई में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से मात दी. उसने पहले तो दिल्ली को 110/9 रन ही बनाने दिए और उसके बाद 14.2 ओवरों में 1 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच ईशान किशन 72 रन (47 गेंदें, 8 चौके, 3 छक्के) बनाकर नाबाद लौटे.
दिल्ली की यह लगातार चौथी हार रही. उसके लिए प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करने का मौका था, लेकिन मुंबई के तेज गेंदबाजों ने उन्हें कोई आजादी नहीं दी. जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देकर 3 विकेट निकाले. ट्रेंट बोल्ट ने भी 3 झटके दिए.
पहले ही क्वालिफाई कर चुकी मुंबई इंडियंस टीम ने 9वीं जीत हासिल की. वह 13 मैचों 18 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार रहते हुए और मजबूत हो गई. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को छठी हार का सामना करना पड़ा. 13 मैचों में उसके 14 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है. 16 अंकों के साथ क्वालिफाई करने के लिए दिल्ली के पास एक मैच बचा है.
111 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने 68 रन जोड़े. डिकॉक (26) को एनरिक नोर्तजे ने बोल्ड किया. इसके बाद ईशान किशन (नाबाद 72) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 12 ) ने टीम को जीत तक पहुंचाया. किशन ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
कोई टिप्पणी नहीं