रायसेन/ओबेदुल्लागंज - बाहरी मछली व्यापारियों पर प्रतिबन्ध हेतु सौंपा ज्ञापन
ओबेदुल्लागंज - (सत्येन्द्र पांडे) - स्थानीय ग्रामीणों ने आज बाजार में आ रही दुकान लगाने की समस्या और बाहरी मछली व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर स्थानीय सीएमओ को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय मछली व्यापारी अन्य क्षेत्रों में मछली का व्यापार करने के लिए जाते है तो हमें वहां के व्यापारियों के द्वारा भगा दिया जाता है जबकि औबेदुल्लागंज बाजार में बाहर के मछली विक्रेता धड़ल्ले से आकर अपना व्यापार कर रहे हैं। केरोना काल के चलते बाहरी लोगों से नगर में कोरोंना संक्रमण फेलने का खतरा है।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे और कांग्रेसी के युवा नेता हरपाल सिंह राजपूत ने संबंधित लोगों की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात की।स्थानीय व्यापारियों ने बाजार में स्थाई जगह एवं दुकान का कार्ड देने की भी मांग की। इस मौके पर ग्राम खिल्लीखेड़ा दाउदपुर बिनेका खोह उमरिया आशापुरी मुरारी हर्रई के मछली व्यवसाई विशेष रुप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं