मुंबई - रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन के लिए नए JioCricket ऐप को लॉन्च किया
रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन के लिए नए JioCricket ऐप को लॉन्च किया है. ये नया क्रिकेट ऐप लाइव स्कोर्स, मैच अपडेट्स, न्यूज और वीडियोज ऑफर करेगा. जियोक्रिकेट ऐप को जियोफोन और जियोफोन 2 पर KaiOS ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए यूजर्स को कई एक्टिविटीज में भी हिस्सा मिलेगा. इनमें विनर को प्राइजेज भी मिलेंगे. इनमें स्पोर्ट्स बाइक और 50,000 रुपये तक रिलांयस वाउचर्स शामिल होंगे.
JioCricket ऐप नौ भाषाओं में उपलब्ध है. ये भाषाएं हिंदी, बंग्ला, मराठी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती और अंग्रेजी हैं. इस ऐप में हर सेक्शन के लिए अलग टैब है.
इस ऐप में स्पेशल क्विज और डेली प्राइजेज भी होंगे, जिनमें यूजर्स हिस्सा ले पाएंगे. डेली प्राइजेज में 10,000 रुपये की वैल्यू के रिलायंस वाउचर्स, 1 साल का जियो रिचार्ज और जियोक्रिकेट प्लान शामिल होंगे. वीकली प्राइज में रिलायंस वाउचर्स के साथ TVS स्पोर्ट्स बाइक मिलेगा. जियो की ओर बंपर प्राइज के तौर पर 50,000 रुपये की वैल्यू के रिलायंस वाउचर्स भी दिए जाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं