मध्यप्रदेश/भिण्ड - अनियंत्रित होकर पलटा ट्राला, 13 भैंसों की मौत
भिंड - (हसरत अली) - मालनपुर शिवपुरी से भिंड की ओर आ रहे भैंसों से भरा 6 चक्का ट्रोला उस समय ग्वालियर की सीमा में अनियंत्रित होकर पलट गया जब सामने से आते हुये वाहन को बचाने का प्रयास किया। जिससे नीचे दबकर 13 भैंसो की मौके पर ही मौत हो गयी।
महाराजपुरा थाना प्रभारी आशिक बेग ने बताया। नेशनल हाईवे 92 पर पलटे वाहन में 43 भैंस लदी हुई थी। जो यूपी शमशाबाद व्यापार करने के उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।
अचानक भारत पेट्रोल पंप के सामने गाड़ी पहुची ही थी कि सामने से आते हुए किसी अज्ञात वाहन ने कट मार दिया जिससे भैंसों से भरे ट्रक चालक ने ने एम पी 07 जीए 4951 गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी मामा ढाबा के पास जा कर पलट गयी। उसमे भारी 13 भैंसों की उसके नीच दब कर मौत हो गई है जिसमें 10 पड़ेरू 3 भैसे है और 34 घायल है घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।
भैंसों का मालिक व्यापारी शादाब खान पुत्र रशीद खान उम्र 35 साल व जावेद पुत्र राशिद खान उम्र 31 साल निषाद पुत्र भूलू उम्र20 साल,एवं चालक बंटी ग्राम झिर्री जिला शिवपुरी का रहने वाला है बताया जा रहा है। शिवपुरी क्षेत्र से ही भैंस खरीद कर शमशाबाद में मेले में व्यापार करने के लिए ले जा रही थी।
वही भिंड ग्वालियर सीमा पर संबंधित थाना प्रभारी महाराजपुरा ने चालक के खिलाफ धारा 279 429 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं