बिहार - आर्टिकल 21 क्या कहता है पढ़े और पढ़ कर देश को बताएं सीएम योगी - असदुद्दीन ओवैसी
बिहार - कटिहार में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी सभा की. यहां उन्होंने मनिहारी विधानसभा के बैरिया मदरसा मैदान में AIMIM प्रत्याशी गुरेती मुर्मू के पक्ष में वोट करने की अपील की. सभा में ओवैसी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा .
उन्होंने सीएम योगी द्वारा लव जिहाद पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी को आर्टिकल 21 का ज्ञान नहीं है. हम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज कर रहे हैं कि आर्टिकल 21 क्या कहता है पढ़े और पढ़ कर देश को बताएं.
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस वाले मुसलमानों के खिलाफ कुछ न कुछ कहते रहते हैं ताकि मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काई जाए. जब कोरोना चल रहा था तो तबलीग़ी जमात कहा, कोर्ट ने उसको झूठ बताया. फिर यूपीएससी का जिहाद कहा, सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया सच्चाई क्या है. अब योगी लव जिहाद की यह बात कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं