Top News

कोटक 811 डिजिटल बैंक अकाउंट क्या है और कैसे ओपन होगा देखें (kotak 811 zero balance saving account)



 

सरकार के डिजिटलीकरण प्रक्रिया को ध्‍यान में रखते हुए लगभग हर बैंक डिजिटल बचत खाते की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इसी फेहरिस्‍त में कोटक महिंद्रा बैंक भी अब आ चुका है। जिसके अंतर्गत 811 बचत खाता लांच किया गया है। इसके आ जाने के बाद से अब कस्‍टमर को बैंक में लाइन लगाकर खड़े होने की आवश्‍यकता नहीं होगी। ना ही इसके आने के बाद से किसी KYC प्रकिया की जरुरत होगी।

कैसे खोलें 811 बचत खाता आयें जाने प्रक्रिया -

811 बचत खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करना होगा। उसके लिए जरुरी है कि आप एंड्राइड फोन के प्‍ले स्‍टोर में जाकर यह एप इंस्‍टॉल करें। एक बार एप इंस्‍टॉल हो जाए तो उसके बाद अकाउंट खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ करिये, इसके लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। 
इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी जैसे कि पैन और आधार कार्ड की डिटेल में जानकारी देनी होगी। इसके बाद अकाउंट खुलने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी और आपके अकाउंट का डिटेल जैसे कि अकाउंट नंबर और सीआरएन का विवरण तैयार हो जाएगा।

बाद में, आपको तात्कालिक आधार पर बैंकिंग गतिविधियों को शुरू करने के लिए मोबाइल बैंकिंग के लिए एक पिन सेट करना होगा।

पात्रता मापदंड यह ध्‍यान देने योग्‍य है कि 811 बचत खाता केवल उन व्‍यक्तियों द्वारा खोला जा सकता है जिनके पास कोटक महिंद्रा बैंक के साथ वर्तमान में कोई बैंक अकाउंट नहीं है। इसके योग्‍य होने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। साथ ही आप भारत के नागरिक हों और इंडिया का प्रूफ एड्रेस जैसे कि पैन और आधार कार्ड हो।

विशेषताएं इस बचत खाते में आप 6 प्रतिशत ब्‍याज पीए कमा सकते हैं यदि आपके अकाउंट में 1 लाख रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए तक का बैलेंस हो तब। 1 लाख रुपये तक की शेष राशि पर 5 प्रतिशत पीए के हित देय होगा। तो वहीं 5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि पर हर साल 5.5 प्रतिशत ब्‍याज का भुगतान खाताधारकों को दिया जाएगा। यह बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस के साथ खुलता है इसके लिए मिनिमम राशि रखने की कोई बाध्‍य प्रक्रिया नहीं हैं। ऑनलाइन फंड ट्रांसफर जैसे कि IMPS, RTGS और NEFT पूरी तरह से फ्री है। खाते के साथ दिया जाने वाला वर्चुअल वीजा डेबिट कार्ड का उपयोग व्यापारिक आउटलेट्स के साथ-साथ ऑनलाइन लेन-देन में भी किया जा सकता है।

811 बचत बैंक खाते में पैसे कैसे जमा किया जा सकता है? पेमेंट गेटवे का उपयोग करके आप नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड के द्वारा अपने बचत खाता में पैसे डाल सकते हैं। नए बचत खाते में धन जमा करने के लिए आईएमपीएस या एनईएफटी के माध्यम से फंड ट्रांसफर हस्तांतरण भी शुरू किया जा सकता है। तो वहीं पैसे ट्रांजेक्‍शन करने के लिए नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाया जा सकता है।

1 टिप्पणी: