होशंगाबाद - स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की स्थाई संविलियन की मांग
होशंगाबाद - ( शेख जावेद ) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर स्थाई या संविदा संविलियन की मांग की है ।
स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार कोविड नाइनटीन के चलते सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिन रात खतरे को भांपते हुए भी अपनी सेवाएं दी हैं । अतः उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्थाई या संविदा संविलियन दिया जाए ।
हम आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते पिछले 7 महीनों से सभी स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना की रोकथाम, नियंत्रण और उपचार में लगे हुए हैं ।
सभी अस्थाई रूप से काम कर रहे हैं, कोरोना का कहर अभी भी खत्म नहीं हुआ है और मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । जिसे देखते हुए समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांग की है कि आगे भी हम अपनी पूर्ण निष्ठा और जोखिम को देखते हुए अपनी सेवाएं देते रहेंगे । लेकिन सरकार को भी हमारी मांगों पर ध्यान देना चाहिए और सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्थाई संविलियन दिया जाना चाहिए ।
न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिए, होशंगाबाद से शेख़ जावेद की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं