Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - बिजली कंपनी का कारनामा, उपभोक्ताओं को थमाया जा रहे भारी-भरकम बिल

मध्यप्रदेश/भिंड- ( हसरत अली) - अटेर बिजली कम्पनी द्वारा कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओ को मीटरो से हर महीने रीडिंग लेकर बिल दिए नहीं दिए जा रहे हैं। बल्कि मीटर रीडिंग के नाम पर मीटर का फोटो खींच कर डरावना माहौल पैदा कर , एबरेज़ बिल दिए जा रहे हैं। 

जिससे उपभोगताओं में खासी नाराज़गी देखी जा रही है। इस अनियमितता को लेकर लोगों ने कोर्ट जाने का मन बना लिया है। 


यहाँ बात दे कि पहले उपभोक्ता जितनी बिजली की खपत करता था , उसी आधार पर बिजली कम्पनी बिल देती थी । किन्तु बीते कुछ दिनों से बिजली कम्पनी उपभोक्ताओं को एबरेज बिलो के नाम पर भारी भरकम राशि के बिल थमा कर लूटने का काम कर रही है ।


यहां बताना मुनासिव होगा कि विधुत कम्पनी के अधिकारियों, कर्मचारियों के माध्यम से अटेर कस्बे में तकरीबन 700 बिजली कनेक्शन उपभोक्ता है। जिनमे अधिकांश के यहां मीटर नही लगे है।

 जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगे है वो अधिकांश खराब है ।

 जिन्हें शिकायत के बाद भी बदला नही गया है । वहीँ एबरेज बिल के नाम पर भारी भरकम राशि के बिल उपभोगताओं को प्रति महीने थमाए जा रहे है । ऐसे में जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगे है अगर वो खराब है उन उपभोक्ताओं के घरों से मीटर रीडर फोटो खींचकर फ़ोटो के आधार पर एबरेज बिल थमाये जा रहे है । 

अगर कोई उपभोक्ता इस सम्बंध में अटेर में पदस्थ सुपरवाइजर वी. सरकार से शिकायत करता है  या मीटर ठीक बदलवा कर रीडिंग के अनुसार बिल देने की बात करता है, तो सुपरवाइजर उस उपभोक्ता के खिलाफ केस बनाने की धमकी देकर अपने कार्यालय से बाहर निकाल देते है। इन हालातों से नाराज होकर उपभोक्ताओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया है।


इनका कहना है - 

ऊपर से आदेश है कि जिस उपभोक्ता के यहां मीटर लगा है। उसके मीटर का एवं जिसके यहां मीटर नही लगा है । उसके मकान का फोटो खींचकर प्रति महीने बिल भेजना है ।

रामराज कुशवाह, मीटर रीडर, बिजली कम्पनी अटेर


इनका कहना है - 

जिनके मकानों पर मीटर है उनकी मीटर रीडिंग के आधार पर, जिन घरो पर मीटर नहीं है, उन घरों पर पिछले 6 महीने एक साल का लोडिंग बिल निकाल कर बिल भेज रहे हैं। 

बी सरकार - विद्युत विभाग अटेर


 

कोई टिप्पणी नहीं