मध्यप्रदेश/भिण्ड - लोकतंत्र के महायज्ञ को संपन्न कराने , मतदान दल रवाना
मध्यप्रदेश/भिण्ड - ( हसरत अली ) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है भिण्ड जिले से जहाँ लोकतंत्र के महायज्ञ को संपन्न कराने, मतदान सामग्री लेकर पोलिंग बूथ की ओर मतदान दल वाहनो से रवाना हुए ।
दो विधानसभाओ में 3600 मतदान कर्मी संपन्न कराएंगे मतदान । सुरक्षा व्यवस्था के प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम। रखी जाएगी संदिग्धों पर कैमरों से नजर!
भिंड जिले की 2 विधानसभा सीटों गोहद व मेंहगांव के उपचुनाव संपन्न कराने सोमबार दोपहर तक मतदान कर्मी रवाना कर दिये गये है। यहां 705 मतदान केंद्रों पर 3600 कर्मी मतदान संपन्न कराएंगे।
प्रशासन ने 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए पुख्ता इंतजामात किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक न हो इसके लिए अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर कैमरों से नजर रखी जाएगी।
कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र नवल सिंह व एसपी मनोज सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए। मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी बनाए रखने के सख्त निर्देश जारी कर दिए गये है। वही संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के लिए कैमरों को लगाया गया है।
मतदान केंद्र के अंदर या बाहर संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तत्काल हवालात में डालने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। दोनो विधानसभा क्षेत्रों में 705 मतदान केंद्रों में से संवेदनशील मतदान केंद्रों के कैमरे निरन्तर चालू रहेंगे। मेहगांव में 378 मतदान केंद्रों में से 18 अति संवेदनशील माने गए हैं। जबकि गोहद में 80 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिए, भिण्ड जिले से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं