मध्यप्रदेश/भिण्ड - नए कृषि कानूनों से बर्बाद हो जाएंगे किसान - बादल
मध्यप्रदेश/भिण्ड - ( हसरत अली ) - मोदी सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानूनों से किसान बर्बाद हो जायेंगे क्योंकि किसान अपनी इच्छाअनुसार अपने खेतों में न तो फसल वो पायेगा औऱ ना ही अपनी उपज को बेंच पायेगे।
वो जमीन का मालिक होते हुये भी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का ग़ुलाम हो जायेगा।सरकारी एफसीआई गोदामों की जगह पूंजीपतियों के गोदाम होंगे। जिनमें खाद्य बस्तुओं की जमाखोरी करने की सरकार ने खुली छूट कम्पनियों को दे दी है।
नये कानून कांट्रेक्ट फार्मिंग के द्वारा हुये एग्रीमेंट से कम्पनी औऱ किसान के बीच उपजे किसी भी विबाद को लेकर किसान के पास कोर्ट भी जाने का अधिकारी नहीं होगा।अब सरकार ने किसान से उसका ये भी हक़ छीन लिया।
अंग्रेजों ने भारतीय किसानों से नील की खेती कराई थी जिसमें किसान बर्बाद हुये। जिससे देश में भयंकर अकाल पड़ा लाखों लोग भूख से मरे उसी तरह मोदी सरकार की इस नई कृषि नीति से देश का किसान व जनता दोनों बर्बाद के कगार की ओर अग्रसर होंगे
इसीलिए सरकार के किसान विरोधी तीनों काले कानूनों के खिलाफ तथा MSP गारण्टी कानून बनवाने के लिये 26नबम्बर को देश के किसान दिल्ली को 5 तरफ से घेरते हुये संसद का घेराव करेंगे जिसमें देश के 400 से अधिक किसान संगठन शामिल होंगे और 27 नबम्बर तक दिल्ली में महापड़ाव देंगे।
उक्त बात म. प्र.किसान सभा के राज्य महासचिव का.बादल सरोज ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कही।
किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ म. प्र.किसान सभा की मीटिंग डांक बंगला अटेर रोड पर वरिष्ठ किसान नेता रामलखन दंडोतिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त जानकारी प्रेस को जारी बयान में म.प्र.किसान सभा जिला अध्यक्ष राजीव दीक्षित ने दी।
किसान नेता राजीव दीक्षित ने आगे बताया कि भिण्ड जिले से एक सैकड़ा से अधिक चार पहिया वाहनों से किसान दिल्ली की ओर 25 नबम्बर को कूच करेंगे।26 नबम्बर को सुबह 4 बजे मुरैना जिले की सीमा से ग्वालियर-चम्बल सम्भाग का किसान दिल्ली में बल्लभगढ़ के रास्ते से प्रवेश करेगा इस जत्थे का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक धवले सहित तमाम राष्ट्रीय नेता करेंगे।
मीटिंग में किसान सभा जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, ओ पी बाथम, किसान नेता राजेश बघेल, तेजसिंह कुशवाह, गौरीशंकर नरवरिया, होतमसिंह नरवरिया, कृष्णमुरारी शर्मा, कमलेश अटल, प्रयागनारायण कटारे, जनार्दन रेड्डी, पानसिंह, शैलेंद्र राजौरिया, विष्णु त्रिपाठी, डॉ नदीम, पवन दीक्षित, दुर्गेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं