Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - भाजपा प्रत्याशी की नोटों से भरी गाड़ी पुलिस ने छोड़ी



मध्यप्रदेश/भिण्ड - (हसरत अली)- गोहद विधानसभा में चुनाव प्रचार थमते ही भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव पर मतदाताओं को नगद नोट बांटने के गंभीर आरोप पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने लगाये हैं। डाॅ. सिंह का कहना है कि रविवार रात एंडोरी गांव में रणवीर जाटव की नोटों से भरी गाडी नगदी बांट रही थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पकड़कर पुलिस को सौंपी। इसकी शिकायत वहां तैनात डीएसपी मोतीलाल कुशवाह से भी की गई, लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में डीएसपी कुशवाह ने नोटों से भरी गाड़ी थाने से छोड़ दी।


डाॅ. गोविंद सिंह ने इसकी शिकायत चुनाव पर्यवेक्षक से की है। उन्होंने भिंड डीएसपी कुशवाह को तत्काल हटाने की मांग भी की है। डाॅ. सिंह ने कहा कि ऐसी स्थिति में गोहद में निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है।

 

कोई टिप्पणी नहीं