मध्यप्रदेश/भिण्ड - पत्रकार गोपालसिंह कुशवाह रतलाम प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित
मध्यप्रदेश/भिंड- (हसरत अली) - शनिवार को अमृतगार्डन रतलाम में पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्ष से अधिक समय तक सेवा देने वाले सक्रिय वरिष्ठ पत्रकारों का रतलाम प्रेस क्लब द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद डांड, विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तथा मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार , शिक्षाविद , अजहर हासमी सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, मुकेश पुरी, सहित बड़ी तादाद में पत्रकार बन्धु उपस्थित थे ।
भिंड जिले के अटेर कस्बे से निकलकर रतलाम सहित मालवा अंचल में बीते 35 वर्षो से अपनी लेखनी से अलग पहचान कायम कर अटेर भिंड जिले का नाम रोशन करने वाले गोपाल सिंह कुशवाह को अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर पत्रकार गोपाल सिंह ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पत्रकारिता के 35 साल की यादों में शायद ही देश के किसी भूभाग में किसी पत्रकार संगठन ने अपने उम्रदराज साथियो को सम्मानित किया हो । रतलाम प्रेस क्लब के युवा पीढ़ी के नोजवानो ने शनिवार को आयोजन कर अपने उम्रदराज साथियो को जिस तरह से सम्मानित कर गौरवान्वित किया, उससे मध्यप्रदेश ही नही बल्कि भारत वर्ष के किसी राज्य में शायद ही पत्रकार संगठन ने ऐसा गौरवान्वित कार्य किया होम ? मैने परोक्ष तौर पर अपने साढे तीन दशक की जीवंत पत्रकारिता में ऐसी खबर नही पढ़ी और न ही सुनी है ।
यह हम सभी बुज़ुर्ग पत्रकार साथियो का सौभाग्य है कि हम लोगो ने जिस पत्रकार संगठन, रतलाम प्रेस क्लब की नींव रखी थी, आज वह वटवृक्ष के तौर पर हमें गौरवान्वित कर रही है । उल्लेखनीय है कि रतलाम में अपनी लेखनी से अटेर सहित भिंड जिले का परचम फहरा रहे पत्रकार गोपाल सिंह कुशवाह दैनिक भास्कर अटेर के संवाददाता मोहन सिंह कुशवाह के बड़े भाई है ।
कोई टिप्पणी नहीं