होशंगाबाद - सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का युद्ध स्तर पर निराकरण किया जाए - कमिश्नर
होशंगाबाद/ 05, नवम्बर, 2020/-(शेख जावेद) - सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों कि सघन समीक्षा कर शिकायतों का युद्ध स्तर पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले के जिला कलेक्टर को दिए हैं। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने गुरुवार 5 नवंबर को तीनों जिले के लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने समस्त संभागीय एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों की लगातार मॉनिटरिंग करें । सीएम हेल्पलाइन, आमजन से जुड़े तथा पेंशन , अनुकम्पा नियुक्ति , एवं स्थापना संबंधी लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित कराएं।
लापरवाही की दशा में होगी सख्त कार्रवाई
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने समस्त संभागीय एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें एवं उनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यक्ति की शिकायत सही पाए जाने तथा शिकायत का उचित निराकरण नहीं किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं