नरसिंहपुर - ससुराल वालों के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना से मौत पर दिया थाना प्रभारी को लिखित आवेदन
मध्यप्रदेश/नरसिंहपुर - ( आदित्य नायक )- थाना सुआतला, जिला नरसिंहपुर से खबर आ रही है कि निवेदक द्वारका प्रसाद पटैल पिता तेजराम पटैल निवासी मोरिया जमुनिया जिला सागर म.प्र. ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है जिसमे उन्होंने अपनी पुत्री के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना और प्रताड़ना से हुई मौत पर सख्त कार्यवाही की मांग की है.
उन्होंने लिखित आवेदन में कहा कि मेरी दो पुत्री वंदना, पुष्पलता एवं एक पुत्र पुष्पेन्द्र है मेरी छोटी बेटी पुष्पलता पटैल (B.Sc) की शादी दिनांक 28 जून 2020 को श्री आशीष पटैल पिता श्री मानसिंह पटैल निवासी बम्होरी, जिला नरसिंहपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद पुष्पलता का चार पांच बार मायके आना हुआ है। ।
महोदय जी मेरी पुत्री को सादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक प्रताडना दी जाती थी। रक्षा बंधन पर अपने मम्मी पापा को बताया कि ससुराल पक्ष वाले छोटी छोटी चीजों को लेकर परेशान करते हैं। हमने शादी में 11 लाख नगद एवं सभी सामान दिया था। जो कि उनकी मांग के अनुसार था शादी के वाद से ही जो गाडी उन्होनें ली थी हुंझाई आइ10 उसके पैसो की मांग शादी के बाद से करते आ रहें हैं। तब हमने बताया हमारी हेसियत नहीं है। हम कोशिश करेगें कि हम उनकी मांग को जल्द ही हम पूरा कर देंगे। तब समझा कर पुष्पलता 8 10 दिन रूकने के बाद ससुराल भिजाया था.
इसके बाद पुष्पलता आये दिन अपने दादाजी को एवं मुझे फोन पर ससुराल में मिलने वाली प्रताडना के बारे मे बताती रहती थी। इसके बाद आशीष 16 अक्टूम्बर को मेरी बेटी को मोईया जिला सागर छोडने आये थे। तब भी पुष्पलता ने आकर मुझें मेरी पत्नि सावित्री दादाजी तेजराम पटैल को घर पर एवं नानाजी हरिशंकर गंगोलिया को फोन पर सारी बाते बताई कि हमे ससुराल बाले दहेज एवं गाडी आई10 के पैसे को लेकर आये दिन मानसिक एवं शारीरिक प्रताडना देते हैं।
इसके बाद बम्होरी जाने के बाद भी पुष्पलता आये दिन फोन पर मानसिक एवं शारीरिक प्रताडना के बारे में बताती रहती थी दिनांक 10 नबम्वर को पुष्पलता ने नानाजी को रात 10 - 11 बजे के बीच में रोते हुए फोन करके बाताया कि ये लोग मुझे छोटी छोटी बातो पर बहुत परेशान करने लगे हैं। एवं दहेज को लेकर सुबह से रात तक सास ससुर एवं आशीष दिन भर ताने मारते हैं। जिस पर नानाजी ने दीपावली बाद आने का बोला कि हम आकर सब ठीक कर देंगे। इसके बाद घटना दिनांक 13 नबम्बर 2020 को दो. 12:30 बजे आशीष का फोन मेरे बेटे पुष्पेन्द्र के पास आया कि तुम्हारी बहन ने कुछ खा लिया हैं। हम करेली ले कर जा रहे हैं। तुम जल्दी आ जाओं। दोबारा फिर फोन पर बात हुई कि करेली नही नरसिंहपुर आ जाओ जब हम नरसिंहपुर पहुचें तो हमे हमारी बेटी मृत मिली.
कन्या पक्ष ने कन्या के ससुराल वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है. हालाँकि इस प्रकार के मामलों में अक्सर गुस्से में मामले को बाधा चढ़ा कर शिकायतें की जाती हैं और झूठ सच का पता नहीं चल पाता. हालाँकि ये पुलिस विवेचना का विषय है केवल शिकायत पर ही कार्यवाही ना होकर मामले की पूरी निष्पक्षता से विवेचना की जाना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
कोई टिप्पणी नहीं