Top News

होशंगाबाद - मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित

 


होशंगाबाद/27,नवम्‍बर,2020/-(शेख जावेद ) -  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार 27 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनंजय सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप निर्वाचक नामावली तथा मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई। 

बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री मनोहर बढ़ानी, श्री जितेन्द्र तिवारी,  कांग्रेस पार्टी की ओर से श्री अक्षय दीक्षित, श्री लवलेश जैन, श्री अजय दुबे, बहुजन समाज पार्टी  की और से श्री आर जी बरुआ, श्री यशवंत सिंह मीणा , श्रीमती नीतू यादव एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अंतर्गत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन जिला कार्यालय, जिला अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं समस्त मतदान केंद्रों पर 25 नवंबर को  कर दिया गया है।दिनांक 25 नवंबर से 24 दिसंबर 2020 तक प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची जनसामान्य के अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।

 मतदाता सूची में किसी मतदाता की प्रविष्टि में त्रुटि होने पर नाम जुड़वाने व कटवाने के लिए मतदान केन्द्र में नियुक्त बीएलओ के समक्ष निर्धारित प्रारूप में दावे आपत्ति प्रस्तुत किए जा सकेंगे । दावे आपत्तियां हेतु 12 दिसंबर से 13 दिसंबर 2020 तथा 19 दिसंबर से 20 दिसंबर 2020 को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।


     दावे /आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाकर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।


 बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर दावे   आपत्ति प्राप्त किए जाने के कार्य में बीएलओ को सहयोग प्रदान करें। प्रत्येक बीएलए निर्धारित अवधि में अधिकतम 30 दावे/ आपत्ति फार्म बीएलओ के समकक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत कर सकते है।


       उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा ने बताया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरांत जिले में 460192 पुरुष व  417610 महिला एवं 45 अन्य इस तरह  कुल 8 लाख 77 हजार 847 मतदाता है। जिले का जेंडर रेशों 907 . 47 तथा इलेक्टोरल पापुलेशन रेशों 64 .46 है। जिले में कुल 1882 सर्विस मतदाता है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 1197 मतदान केंद्र उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं