Top News

मध्यप्रदेश/बैतूल - चोरों के नाम लिखा गया निवेदन पत्र


 मध्यप्रदेश/ बैतूल - ( सचिन जैन ) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से जहां, चोरों के नाम विनम्र निवेदन पत्र लिखे जाने की खबरे मिली है । 

पत्र में चोरों से निवेदन किया गया है कि जो समान उन्होंने चुराया है वह वापस लाकर रख दें । 

जी हां आप सही सुन रहे हैं । यह खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से है जहां 

मोक्षधाम परिसर से पाइप लाइन का 150 मीटर पाइप चोरी हो गया है । इस घटना के बाद मोक्षधाम समिति ने चोरों के नाम एक खुला पत्र लिखा है जिसमें 

चोरो से पाइप लौटाने का विनम्र अनुरोध किया गया है । 


पत्र में चोरों को स्पष्ट सन्देश दिया गया है की एक दिन आप भी यहां आओगे ।


जो पाइप आपने चोरी की है उससे बगीचे में पानी दिया जाता था, उससे पेड़ पौधे फल फूल रहे थे ।


आपके परिजन जब आपको यहां लाएंगे तो वह भी पेड़ों की छांव तले बैठेंगे । 

फेसबुक और व्हाट्सएप पर तेजीसे वाइरल हो रहा है ये सन्देश ।


अब चोरों के मन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो बाद में पता चलेगा पर अपने आप मे यह एक अनूठा पत्र है जो चर्चा का विषय बना हुआ है । 


न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिये, बैतूल से सचिन जैन की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं