नई दिल्ली - पीएम मोदी ने जेएनयू परिसर में लगी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया
नई दिल्ली - ( अजय सिंह राजपूत ) - पीएम मोदी ने जेएनयू परिसर में लगी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया. प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद- अमर रहें के नारे भी लगवाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि मैं जेएनयू प्रशासन, सभी शिक्षकों और छात्रों को इस अवसर पर बहुत बधाई देता हूं. साथियों स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि मूर्ति में आस्था का रहस्य ये है कि आप उस एक चीज से विजन ऑफ डिगिनिटी विकसित करते हैं.
पीएम ने आगे कहा कि मेरी कामना है कि जेएनयू में लगी स्वामी जी की ये प्रतिमा सभी को प्रेरिक करे और ऊर्जा से भरे. ये प्रतिमा वो साहस दे, करेज दे, जिसे स्वामी विवेकानंद जी प्रत्येक व्यक्ति में देखना चाहते थे. ये प्रतिमा वो करुणा भाव सिखाए, कंपेसन सिखाए जो स्वामी जी के दर्शन का मुख्य आधार है. ये प्रतिमा हमें राष्ट्र के प्रति अगाध समर्पण सिखाए, प्रेम सिखाए जो स्वामी जी के जीवन का सर्वोच्च संदेश है. ये प्रतिमा देश को विजन वननेस के लिए प्रेरित करे जो स्वामी जी के चिंतन की प्रेरणा रहा है.
पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ये प्रतिमा देश को यूथ लेड डवलपमेंट के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे जो स्वामी जी की अपेक्षा रही है. ये प्रतिमा हमें स्वामी जी के सशक्त, समृद्ध भारत के सपने को साकार करने की प्रेरणा देती रहे. साथियो ये सिर्फ एक प्रतिमा नहीं है बल्कि ये उस विचार की ऊंचाई का प्रतीक है जिसके बल पर एक सन्यासी ने पूरी दुनिया को भारत का परिचय दिया. उनके पास वेदांत का अगाध ज्ञान था, उनके पास एक विजन था. वो जानते थे कि भारत दुनिया को क्या दे सकता है. वो भारत के विश्व बंधुत्व के संदेश को लेकर दुनिया में गए. उन्होंने भारत की परंपराओं को गौरवपूर्ण तरीके से दुनिया के सामने रखा.
कोई टिप्पणी नहीं