मध्यप्रदेश/रायसेन - सांची में मतदान आज, ईवीएम में कैद होगा प्रत्याशियों का भविष्य
मध्यप्रदेश/रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । सांची विधान सभा उप चुनाव में प्रचार थमने के बाद सघन जनसंपर्क का दौर चला । जिसमें सभी प्रत्याशियों ने घर घर जा कर जनता से अपील की।
इसी दौर मे बसपा प्रत्याशी पूरन सिंह अहिरवार ने भी ग्राम पेमद में धान की कटाई कर रहे किसान एवं मजदूरों को खेत पर पहुंच, मिलकर अपने पक्ष मे मतदान हेतु निवेदन किया और बदलाव हेतु संकल्पित किया लिया।
इस अवसर पर जिया लाल अहिरवार, डी के सरसबाल, कुंवर सिंह नागर, उमा शंकर विश्वकर्मा, रिंकू अहिरवार, गिरवर टेटवाल मौजूद थे।
उप चुनाव की प्रक्रिया के तहत प्रदेश भर में आज 28 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतपेटियों में बंद हो जायेगा जिसका परिणाम 10 नवंबर को सामने आयेगा।
कोई टिप्पणी नहीं