मध्यप्रदेश/बैतूल - डीसीसी,राइजिंग स्टार,जय हिंद जीते, शिवाजी और आर्मी का मैच ड्रा
बैतूल:- ( सचिन जैन ) - शिवाजी प्रीमियर लीग एसपीएल फिट इंडिया मूवमेंट के लिए शिवाजी स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार 4 मैच खेले गए आयोजन समिति के धीरज मुन्ना भारतीय ने बताया की एसपीएल मे पहला मैच रॉयल एनफील्ड बैतूल और डीसीसी बैतूल के बीच खेला गया
रॉयल इनफील्ड की ओर से रजा कुरैशी के पहले हॉफ में एक गोल किया जिसके बाद डीसीसी ने मैच में वापसी करते हुए ऋषभ पांसे ने बराबरी का गोल दाग दिया इसके बाद डीसीसी के ही राहुल पवार ने विजय गोल मारकर डीसीसी ने 2-1 से मैच जीत लिया इस मैच में रेफरी ने रायल इनफील्ड के रजा कुरैशी को येलो कार्ड दिया गया,दूसरा मैच राइजिंग स्टार आमला और मॉर्निंग क्लब बैतूल के बीच हुआ जिसमें राइजिंग स्टार आमला ने मॉर्निंग क्लब को 2-0 से हराया, राइजिंग स्टार की ओर से सागर बेड्रे ने एक गोल किया इसके बाद साकेत ने दूसरे हाफ में राइजिंग को 2-0 की बढ़त दिला दी और मोर्निंग ने मैच के अंतिम समय तक कोई गोल नहीं करने के कारण 2-0 से इस मैच को राइजिंग क्लब आमला ने जीत लिया, तीसरा मैच जय हिंद क्लब बैतूल और यंग बॉयज बैतूल के बीच खेला गया जिसमें जय हिंद ने यंग बॉयज को 2-0 से संघर्षपूर्ण मैच में हराया जय हिंद की और से कनाद यादव और आशुतोष ने एक-एक गोल मारे,चौथा और आखिरी मैच शिवाजी क्लब बैतूल और आर्मी बॉयज बैतूल के बीच खेला गया जिसमें आर्मी बॉयज ने शुरुआती क्षणों से ही शिवाजी पर दबाव बनाकर रखा और पहले हाफ में लगातार दो गोल करके शिवाजी को 2-0 से पीछे कर दिया,आर्मी की ओर से अंकित और मिलन धोटे ने एक-एक गोल किए मैच के दूसरे हाफ में शिवाजी ने मैच में वापसी करते हुए शोएब रजा के एक गोल से शिवाजी को मैच में वापस लाया और उसके बाद शोएब अंसारी ने बराबरी का गोल दागकर मैच को 2-2 की बराबरी तक पहुंचा दिया,अंतिम समय खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 था इसलिए दोनों टीमों को बराबर के अंक दिए गए मैच रेफरी ने खराब खेल डेंजरस फाउल करने के कारण शिवाजी क्लब के असद और आर्मी बॉयज के अजय को पीला कार्ड दिखाया मैच में अतिथि के रूप में पूर्व खिलाडी कैलाश सिंह ठाकुर,लल्ली वर्मा, नितेश राजपूत,अजीज खान उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं