मुंबई - 'वर्क फ्रॉम एनीवेयर' पॉलिसी लॉन्च करेगी टाटा स्टील
मुंबई : टाटा स्टील इस महीने 'वर्क फ्रॉम एनीवेयर' पॉलिसी लॉन्च करेगी. इसके तहत कंपनी व्हाइट कॉलर कर्मचारी दुनिया के किसी हिस्से से काम कर सकेंगे. खास बात यह है कि कोरोना की महामारी थमने के बाद भी कंपनी की यह पॉलिसी जारी रहेगी. टाटा स्टील टाटा समहू की कंपनी है.
यह दुनिया की बड़ी स्टील कंपनियों में से एक है. शुरुआत में कंपनी के 10 फीसदी कर्मचारियों को यह सुविधा मिलेगी. फिर 30 फीसदी कर्मचारियों तक को यह सुविधा दी जाएगी. कंपनी में 7000 लोग काम करते हैं. इस पॉलिसी से रियल एस्टेट पर होने वाले खर्च में कंपनी बड़ी बचत कर सकेगी. कंपनी के बाकी व्हाइट कॉलर कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सीमित सुविधा मिलेगी.
कोई टिप्पणी नहीं