Top News

होशंगाबाद - गौशालाओं में गोवंश हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - कमिश्नर

 


होशंगाबाद/26, नवम्बर,2020/-(अजयसिंह राजपूत)-  खेतों की नरवाई जलाने से रोकथाम तथा नरवाई के महत्व को देखते हुए उसे वित्तीय लाभ से जोड़ने के प्रयास करें। यह बात कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने गत दिवस कृषिपशुपालनलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों  की समीक्षा बैठक में दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने  संभाग के जिलों में स्ट्रोबोर्ड यूनिट स्थापित करने की दिशा में प्रयास करने के निर्देश महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉबोर्ड यूनिट के माध्यम से ना केवल नरवाई जलाने पर अंकुश लगेगा बल्कि रोजगार सर्जन के साथ कृषकों को वित्तीय लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।।

          कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को निर्देशित किया कि समस्त  गौशालाओं का पशु चिकित्सकों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जाए एवं गोवंश के भरण पोषण हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान गौशाला संचालक को निर्देशित करें कि  गोवंशो के भरण पोषण हेतु  आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखें। बैठक में कमिश्नर ने पशुओं के टीकाकरण एवं टैगिंग कार्य  की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य अनुरूप पशुपालकों के केसीसी जारी करने के कार्य में बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर तेजी लाने के निर्देश दिए।

    कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि वे ग्रीष्म ऋतु  में पानी की आपूर्ति हेतु ऐसे स्थान विशेषकर बैतूल जिले में जहां गर्मियों में पानी की समस्या उत्पन्न होती हैऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर नलकूपों की व्यवस्था सुनिश्चित करें । दुर्गम इलाकों में भी पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 वे वित्त आयोग की राशि के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की  शाला ,आंगनवाड़ी  व अन्य शासकीय संस्थाओं  मे नलो के माध्यम से पेयजल व्यवस्था  सुनिश्चित करें  कोई भी  शालाआंगनवाड़ी एवं नवीन शासकीय भवन पेयजल व्यवस्था  से वंचित ना रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं