Top News

मध्यप्रदेश - भिंड जिले से चुनाव मतगणना परिक्रमा जिला ब्यूरो हसरत अली के साथ

 

मध्यप्रदेश/भिण्ड - ( हसरत अली ) - आज मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनावों की मतगणना चल रही है जहाँ ताज़ा हालातों में २८ सीटों में से १९ पर भाजपा आगे चल रही है. ९ सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे हैं. 

मध्यप्रदेश के भिंड में भी मेहगांव और गोहद विधानसभा की मतगणना चल रही है, जहाँ कांटे की टक्कर देखी जा रही है. हमारे भिंड जिला ब्यूरो हसरत अली ने न्यूज़ टुडेज २४ को पल पल की जानकारी मतगणना स्थल से पहुंचाई. 

सुबह से ही हमारे पास प्रत्येक राउंड की जानकारी आ रही है अभी ताज़ा हालात के अनुसार मेहगांव से भाजपा आगे चल रही है. मेहगांव में 25 वें और 26 वें राउंड की स्थिति निम्नानुसार रही -

मेहगांव विधानसभा राउंड 25 -

कांग्रेस 2006

बीजेपी 2650

भाजपा 643 आगे

अब तक भाजपा 8702 वोट से आगे

मेहगांव विधानसभा राउंड 26 -

कांग्रेस 1890

बीजेपी 3310

भाजपा 1420 आगे

अब तक भाजपा 10122 वोट से आगे

27 वें राउंड में  भाजपा के ओ पी एस भदौरिया 12077 वोटों से जीते,मेहगाँव से भाजपा की जीत.

गोहद विधानसभा सीट पर 21 वें राउंड में कांग्रेस के मेवाराम ने निर्णायक बढ़त बना ली थी और ११९७३ वोटों से विजयी हुए. 

गोहद विधानसभा राउंड 21 -

कांग्रेस 2360

बीजेपी 2168

कांग्रेस 192 आगे

अब तक कांग्रेस 11759 वोट से आगे

जीतने के बाद भावुक हुए मेवाराम जाटव  - 

गोहद विधानसभा सीट से 11973 वोट से विजयी हुए कांग्रेस के मेवाराम जाटव. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को हराया. गोहद विधानसभा सीट से जीत के बाद भावुक होकर बोले मेवाराम जाटव, जनता के लिए जियूँगा और जनता के लिए मरूंगा, मेवाराम ने 11833 मतों से जीत हांसिल की,मेवाराम जाटव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रणवीर जाटव को हराया, तत्कालीन कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ  विधायक पद से दिया था इस्तीफा , 2 वर्ष पहले रणवीर जाटव इसी सीट से 20 हजार से अधिक मतों से जीते थे। इन्होंने भाजपा के मंत्री लालसिंह आर्य को कड़ी शिकस्त दी थी, ज्ञात हो कि गोहद सीट पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और लहार विधायक ड़ा गोविंद सिंह की साख दाव् पर लगी थी।

हेमंत कटारे बोले - 

कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त कटारे ने दी भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया को बधाई, बधाई देते वक्त बोले कि आप मंत्री हो, रुझानों में आगे चल रहे हो जीतने पर विकास की लंबी लकीर खींचना,औऱ बोले मेरे कार्यकर्ताओं पर जो द्वेषवस केस कायम हुए हैं उनको वापस करवा देना. 


कोई टिप्पणी नहीं