Top News

बिहार - चुनाव में गड़बड़ी हो रही है, जीते हुए लोगों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा - आरजेडी

 


बिहार विधानसभा चुनाव -  नतीजों के रुझान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए पर आरोप लगाए हैं. आरजेडी का कहना है कि चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी की जा रही है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. सुशील मोदी और नीतीश कुमार नतीजे प्रभावित करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं.


राजद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया है, क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है. CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवाकर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे हैं.


एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है, नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री  आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको. किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे.

कोई टिप्पणी नहीं