Top News

भिण्ड - जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाई गई तार फेंसिंग के करंट से युवक की मौत


मध्यप्रदेश/भिण्ड - (हसरत अली) - नयागांव थाना अंतर्गत ग्राम रूरन के हार में जंगली जानवर और आवारा पशुओं से खेत की सुरक्षा करेंट प्रवाहित तार फेंसिंग से की जा रही है। 

जिसके करेंट से सोमवार सुबह 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। इस पर नाराज मृतक के परिजनों ने खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। 

मृतक के भतीजे दीप सिंह राजावत ने पुलिस को बताया कि हमारे चाचा पूरन सिंह पुत्र बाबू सिंह राजावत निवासी रूरन का पुरा प्रतिदिन की तरह आज भी अपने खेत पर रात को हुई बारिश का जायजा लेने गए हुए थे। 

वहीं पड़ोसी ननकी के खेत पर आवारा पशुओं से सुरक्षा के लिए करेंट चलित तार फेंसिंग लगी हुई थी। खेत की चर से निकलते समय चाचा करेंट प्रवाहित तार फेंसिग की चपेट में आ गए। आनन-फानन में हम लोग उनको वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परिक्षण के बाद मृत घोषित किया है। 

मैंने खेत स्वामी खिलाफ थाने में शिकायत की है। ये तारों में ट्यूबबेल की मोटर से करंट रात को प्रवाहित कर देते हैं जबकि खेत मे कुछ बोया भी नही है। इसको लेकर पुलिस कार्रवाई करें। ये सरासर जीवन से खिलबाड़ है। क्योंकि इससे पहले भी घटना इसी खेत पर हो चुकी है। जिसमे पशु धन की हानि हुई थी। आज मेरे चाचा मरे हैं। कल को कोई और न हो, इसलिए त्वरित कार्यवाही होना चाहिए । 

कोई टिप्पणी नहीं