Top News

जम्मू कश्मीर - सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया

 

जम्मू कश्मीर -  पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया है. सैफुल्ला को रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिजबुल ने चीफ कमांडर बनाया था.

जानकारी के मुताबिक सैफुल्ला को श्रीनगर जिले के रंगरेत इलाके में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया है. उसके एक साथी को सेना ने जीवित पकड़ने में सफलता पाई है. सैफुल्ला को इसी साल हिजबुल ने अपना चीफ बनाया था. रंगरेत में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के मुताबिक चंद रोज पहले हुई भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे सैफुल्ला का ही हाथ था. बीजेपी नेताओं की हत्या में शामिल आतंकी अब्बास हिजबुल से ही लश्कर में गया था. सेना ने 72 घंटे के अंदर ही बीजेपी नेताओं के हत्यारे का काम तमाम कर दिया.



कोई टिप्पणी नहीं