रायसेन/मंडीदीप - आइ टी आई मंडीदीप में प्रवेश हेतु अंतिम अवसर
मध्यप्रदेश/रायसेन - ( सत्येन्द्र पांडे ) - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंडीदीप में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु mponline पोर्टल दिनांक 03-11-2020 से दि. 08-11-2020 तक रजिस्ट्रेशन/रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार/नवीन च्वाइस फिलिंग हेतु खुला हुआ है जिसके प्रवेश दिनांक 10-11-2020 से दि. 11-11-2020 तक किये जायेंगे।
पुनः रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु mponline पोर्टल दि. 12-11-2020 से दि. 16-11-2020 तक रजिस्ट्रेशन/रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार/नवीन च्वाइस फिलिंग हेतु खोला जायेगा, जिसके प्रवेश दिनांक 18-11-2020 से दि. 19-11-2020 तक किये जायेंगे।
शासकीय आई टी आई मंडीदीप, ग्राम मेंदुआ, भोजपुर रोड जिला रायसेन के प्राचार्य दीपक पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, वेल्लोर, ट्रैक्टर मैकेनिक एवं कोपा में प्रवेश के इक्छुक आवेदक mponline कियोस्क पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जो आवेदक पहले के चरणों में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उन्हे पुनः च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य है। संस्था के सभी व्यवसायों में लगभग 60% स्थान रिक्त हैं।
संस्था मे फिटर व्यवसाय डीएसटी (डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग)स्कीम के अंतर्गत संचालित है। जिसके अंतर्गत प्रायोगिक प्रशिक्षण औद्योगिक प्रतिष्ठान में तथा सैद्धांतिक प्रशिक्षण संस्था में प्रदान किया जाएगा। इस स्कीम में पंजीयन हेतु आवेदन डीएसटी स्कीम में 'हां' का विकल्प चुनकर आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं