मध्यप्रदेश/भिण्ड - मेहगांव के विकास के लिए कोई कसर नही छोडूंगा - ओपीएस भदौरिया
मध्यप्रदेश/भिण्ड -( हसरत अली ) - भाजपा सरकार में राज्यमंत्री व मेहगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया ने कहा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र को विकास की
मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी कल्याणी योजनाओं को हर गरीब, मजदूर, किसानों व गांव-गांव की चैपालों तक पहुंचाने की मेरी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता, जनता व मतदाताओं के प्रति जिन्होंने कोविड-19 जैसी महामारी में अपने बूथ पर जाकर मतदान किया।
ऐसी हीं ऊर्जा शिवराज सरकार और मेरे साथ विकास के लिए बनी रहें। मेहगांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जनता के स्नेह और आशीर्वाद का पूरा फर्ज निभाऊंगा। में विधायक नहीं जनसेवक बनकर कार्य करूंगा।
उपरोक्त उद्गार उन्होंने भाजपा नेता डाॅ. रमेश दुबे के भिण्ड स्थित निज निवास मातृछाया में पत्रकारों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए।
प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया ने मतदाताओ का आभार व्यक्त किया साथ ही उनहोने हाथ जोड़कर भूलवश हुई गलती की माफी की माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के उपचुनाव में जिन विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत होगी उन विधानसभाओ में भारतीय जनता पार्टी अटूट मेहनत कर हर मतदाताओं का भरोसा मजबूत करने के लिए भरपूर प्रयास करेगी। मेहगांव विधानसभा वास्तव में पिछड़ा है, जिसकी जानकारी मतदाताओं के माध्यम से संज्ञान में आई है, अब उन व्यवस्थाओं को ठीक किय जाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे।
पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि गांव-गांव और विधानसभा के मुख्यालय पर हर मंगलवार को जनसुनवाई के शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं पर अंकुश लगाया जाएगा।
एक सुझाव शिकायत पेटी लगाकर मेहगांव को सुंदर बनाने की पहल कर हर मतदाताओं का सपना पूरा करने का लक्ष्य स्थापित करूंगा।
स्वास्थ शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही के घर-घर पहुचाने की प्रदेश में अनूठी पहल के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से भी अपील करूंगा।
अंत मे प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया ने सभी मतदाताओं को दीपावली पर्व की महालक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद बनाये रखने की बात कही।
इस दौरान भदौरिया के अलावा भाजपा नेता डाॅ. रमेश दुबे, अशोक सिंह कुशवाह, अरविन्द वर्मा, डाॅ. शिवकुमार राजौरिया, अनिल कटारे, शिवप्रताप सिंह, रामदास सोनी, कुलदीप सिंह, राधामोहन चैबे, विकास शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं