मध्यप्रदेश/भिण्ड - मानवता ग्रुप की अंजू गुप्ता ने गरीब बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
मध्यप्रदेश/भिण्ड - (हसरत अली) - मानवता ग्रुप की सदस्य बड़ी वहन अंजू गुप्ता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्राइबेट बस स्टॉप के पीछे झुग्गी झोपड़ी में निवास रत गरीब परिवारों व मानवता पाठशाला के छोटे बच्चों को संध्याकालीन भोजन करा जन्म दिवस मनाया।
भोजन में सब्ज़ी,रायता,आचार,कचोड़ी, और पुलाव के साथ बच्चो को सस्नेह भोजन खिलाया कर उनकी अनेक सुगम समस्या का निराकरण भी किया ।
मानवता ग्रुप की बड़ी सदस्य यानी बड़ी बहन दीदी अंजू ने इस दौरान कहा कि हमें सदैव दूसरों के चेहरों पर खुशी लाने की कोशिश करनी चाहिए, जीवन के हर पहलू की खुशियां छोटे-छोटे व गरीब परिवारों के बीच संजोना चाहिए।
आज मुझे अपने जन्मदिन के अवसर पर मानवता ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है । बच्चों को भोजन कराकर मुझे अत्यंत आत्मीय खुशी मिली है। इस अवसर पर अंजू गुप्ता , के अलावा,बबलू सिन्धी, प्रभात सिंह राजावत, दीपक चावला, ईशिका गुप्ता, तान्या राजावत , मधुर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं